पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डाण्डे के पर्यवेक्षण में थाना देवभोग पुलिस द्वारा देवभोग क्षेत्रांतर्गत अवैध सटटा खिलानें वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है कि इसी कड़ी में आज नवपदस्थ थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में देवभोग पुलिस द्वारा ग्राम मुचबहाल निवासी निलधर मांझी पिता भागीरथी मांझी उम्र 28 वर्ष एंव मोहन साहू पिता पैदल राम साहू उम्र 53 वर्ष के द्वारा अपने अपने मकान के सामनें अवैध रूप से सटटा पटटी लिखकर रूपयों का दांव लगाकर सटटा पटटी नामक जुआं खिला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मौका पहॅुचकर पृथक पृथक रेड कार्यवाही किया गया, जिस पर आरोपी निलधर मांझी एंव मोहन साहू अवैध रूप से सटटा पटटी लिखकर रूपयें पैसा का दांव लगातें पाया गया, कि आरोपी निलधर मांझी के कब्जें से नगदी रकम 820 रू एंव 01 नग सटटा पटटी व 01 नग डॉट पेन तथा आरोपी मोहन साहू के कब्जें से नगदी रकम 760 रू एंव 01 नग सटटा पटटी व 01 नग डॉट पेन कुल नगदी रकम 1580 रू को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 4(क) जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है कि उक्त् कार्यवाही में प्रधान आर विजय मिश्रा, आर देवेन्द्र सोनवानी, आर कमल मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।