भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर की बैठक 04 मार्च 2023 को पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में शाम 8 बजे सम्पन्न हुई। जिसमे विविध विषयों पर चर्चा हुई । 19 मार्च 2023 को होने वाले प्रान्तीय बैंठक के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई। आगामी वर्ष में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया । परिषद के गोद लिए ग्राम ताराडाड में होली मिलन समारोह आयोजित किये जाने का फैसला भी लिया गया ।
आगामी वर्ष 2023-24 के लिए नयी कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई , जिस पर भारत विकास विंध्य प्रान्त के उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र तिवारी , प्रान्त पर्यावरण प्रमुख वीरेंद्र सिंह , शाखा संरक्षक रामनारायण उरमलिया , राजेन्द्र तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियो व सदस्यों के सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे राजकिशोर तिवारी अध्यक्ष, सिद्धार्थ शिव सिंह उपाध्यक्ष, अरविंद पाठक उपाध्यक्ष, आनंद पाण्डेय सचिव, संतोष सिंह सहसचिव, राकेश गौतम कोषाध्यक्ष मनोनीत हुए। भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम शीघ्र किया जाएगा है। जिस पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ दिलाई जाएगी। नवनिर्वाचित पदाधिकारी से भारत विकास परिषद आशा करती है कि शाखा के नियमो के अनुसार व परिषद के 5 मूल उद्देश्य संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे। नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को लोगो ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।