प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में करोड़ो की लागत से बनी सड़क दम तोड़ती अधिकारी खामोश ठेकेदार फलफूल रहे हैं।

0
333

गरियाबंद- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में करोड़ो की लागत से बनी सड़क में अधिकारी, कर्मचारी, इंजियर, sdo, द्वारा निरीक्षण करने के बाद भी रोड में गुणवत्ताहीन सड़क की कोई भी कमी नहीं है। सब आँख में पट्टी बांध कर निरीक्षण कर के बिल पास करते हैं ।

ठेकेदार गुलाबचंद जैन पचपेड़ीनाका रायपुर वाले ने जीतनी भी सड़क निर्माण किया गया है। सभी सड़के अपनी गुणवत्ताहीन से दम तोड़ रही है। धरोहर संदेश में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के बारे में प्रकाशन किया गया मगर अभी तक जिला प्रशासन के ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कि है। ना अभी तक कोई निरीक्षण टीम तक नहीं बनाई है। अभी तक कोई कार्यवाही धरातल पर नही दिख रही है। क्या कारण है कि इतनी भ्रष्टाचार होने के बाद भी अभी तक ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही नही हुई ठेकेदार को सड़क निर्माण घटिया होने के कारण फिर से रिपेयरिंग होने की नैमत आ गई है । दर्रापारा से रावनडिग्गी सड़क जो चिपरी तक जाती है । रोड की हालत खराब है जगह जगह गड्ढे रोड को बीच से रोड को काट दिया गया है। गांव में जहाँ पर टु वीलर ही चलती है। तब सड़क में गड्ढे पड़े हुये हैं । ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में बहुत ही भ्रष्टाचार गुणवत्ताहीन से किया गया कार्य सड़क का नाम – दर्रापारा से रावनडिग्गी लम्बाई- 9.25 कि.मी. लागत- 428.50 ठेकेदार द्वारा दी गई गारंटी की अवधि -5 वर्ष ठेकेदार का नाम व पता- मे . गुलाबचंद जैन पचपेड़ीनाका रायपुर कार्यपालन अभियंता का नाम- कार्य अभि.पी. आई . यु . जि . गरियाबंद क्रियान्वयन विभाग – पंचायत एवं ग्रा.वि. विभाग योजना द्वारा बोड बाद में लिखा जाता है। कार्य पूर्ण तिथि किसी भी बोड में नही रहता है।