गैंग रेप के आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
349

गरियाबंद- जिला थाना राजिम के अपराध क्रमांक 186/21 धारा 376डी,366, 506 भादवि के मामले में आरोपी पप्पू ऊर्फ नारायण सोनकर द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया हैं प्रार्थिया पीडिता के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था। प्रकरण के आरोपी पप्पु ऊर्फ नारायण सोनकर घटना दिनांक से फरार चल रहा था। मुखवीर लगाकर पताशाजी करने से पता चलने पर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है प्रकरण मे अन्य आरोपीयो 1. तिजेश सोनकर पिता अशोक सोनकर उम्र 23 वर्ष सा0 वार्ड क्रं 13 सतनामी पारा राजिम 2. शंकर सोनकर पिता लच्छु सोनकर उम्र 21 वर्ष सा0 वार्ड क्रं 14 फिंगेश्वर रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है घटना में पप्पू उर्फ़ नारायण सोनकर मुख्य आरोपी है जो पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है तथा 2 आरोपी उनका साथ दिए है