आचानक नोटिस जारी कर लोगो को दहशत का माहौल नगरपालिका की मनमानी के चलते कई बार आम जनता परेशान ।

0
402

गरियाबंद – नगर पालिका प्रशासन द्वारा जारी एक तुगलकी फरमान के चलते हैं नगर के चंडी चौक में 30 वर्षों से काबिज व्यापारी सकते में आ गए हैं, कारण की दिए गए इस तुगलकी फरमान में पालिका प्रशासन ने पौनी पसारी योजना के तहत शेड युक्त चबुतरा निर्माण हेतु व्यापारियों को 24 घंटे के भीतर ही काबिज जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने 24 घंटे में जगह खाली न करने पर एक तरफा कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी है। नगरपालिका अपनी मनमानी गरियाबंद कर रही है। कभी भी किसी को नोटिस जारी कर लोगो को परेशान कर रही है। जिसमे आम जनता परेशान हैं । पालिका प्रशासन के निर्देश जारी होने के बाद नगर में लगभग 2 पीढ़ी से काबिज ये व्यापारी जिनका जीवन निर्वहन और परिवार का भरण पोषण इसी दुकान के माध्यम से चलता आ रहा है, उनके माथे में चिंता की लकीर खींच गई। व्यापारी एकजुट होकर इस फरमान के विरोध में कर रहे है।

काबिज व्यापारियों का कहना है कि इतने साल तक पालिका प्रशासन नियमित रूप से कर वसूली करती रही और हमारे द्वारा भी जमा किया जाता रहा है, कभी कोई शिकायत या इस प्रकार का फरमान इसके पूर्व के प्रशासन में देखने सुनने को नहीं मिला। परंतु इतने साल से काबिज होने के बाद भी जिस प्रकार से पालिका प्रशासन ने फरमान जारी कर जगह खाली करने का निर्देश दिया है वह न्यायोचित नही है, अमानवीय और एकतरफा है। व्यापारियो ने बताया कि उन्होने दुकान से संबंधित दस्वावेज भी पालिका प्रशासन के समक्ष जमा किए परंतु उसे अस्वीकार कर दिया गया है। उनका कहना है कि यदि दुकान तोड़ दी जायेंगी तो वे कहां जायेगे। उनका रोजगार रोजी रोटी ही समाप्त हो जाएगा। प्रशासन दूसरी जगह तय करे।
इस संबंध में नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा ने बताया कि उक्त जगह में पौनी पसरी योजना के तहत शेड युक्त चबुतरा निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। शासन से राशि मिल गई है। उक्त जगह का पूर्व में परिषद की बैठक में आरक्षित की गई है। प्रशासन नियमानुसार कार्यवाही कर रहा है।