पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबडा के आदेशानुसार राज्य में महिला संबंधी अपराध की रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संतोश महतो, सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम के गुम इंसान क्र13/2021 पर से दिनांक 01-05-2021 को थाना राजिम, में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 93/21 धारा 363, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण के अपहृत बालिका का पता तलाश कर दस्तयाब कर कथन के आधार पर आरोपी के द्वारा अपहृत बालिका को शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म करते रहा, प्रकरण मे विवेचना के दौरान आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376(2), भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई, तथा आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से लूक छिप रहा था, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु साईबर सेल टीम गरियाबन्द की मदद से थाना राजिम के पुलिस स्टाफ के अथक प्रयास व सूचना मिलने से आरोपी देवेंन्द्र साहू ऊर्फ चंदन साहू पिता दुर्गाप्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष 10 माह, साकिन देवरी थाना राजिम को घेराबंदी कर ग्राम देवरी स्कूलपारा मे पकडा गया । आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आज दिनांक 19-06-2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे लेकर जेल निरूद्ध किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, सउनि. छबील टांडेकर, आर राकेश टंडन, नकुल ढीढी, सैनिक विक्की सोनी, साईबर सेल आर सतीश यादव तरूण यादव, का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी :- देवेंन्द्र साहू ऊर्फ चंदन साहू पिता दुर्गाप्रसाद साहू उम्र 19 वर्ष 10 माह सा देवरी थाना राजिम जिला गरियाबंद (छ.ग.)।
गरियाबंद ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से राजेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष चुने गए।साथ मे ब्लॉक कार्यकारिणी का भी विस्तार हुआ।छबिश्याम साहू...