जिला गरियाबंद में बेरहमी से वनों की कटाई अधिकारियों कर्मचारियों के नाक के नीचे चल रहा है । मगर एक दम खामोश रहते हैं । जब तक कोई उनको शिकायत या सूचना नही मिलती। अब गरियाबंद जंगल आधा हो गए हैं। जंगल कुछ दिनों में साफ होने के कगार पर है । नीचे से ऊपर तक के सभी अधिकारी कर्मचारी केवल उतना ही काम करते है जितना आसानी से हो सके । वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रहते है । पूरे गरियाबंद जिला में जंगल लुप्त होता जा रहा है। वन को काट कर खेत बना रहे हैं। वन विभाग केवल खामोश है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग के कर्मचारीयो की नाकामी देखने को मिला ग्राम पंचायत हरदी के घरों में जो लकड़ी आई वह कहा से आई ? एक दिन में तो सम्भव नहीं है ? उन लोगों का कई दिनों का मेहनत होगा । जब जंगल काट कर इमारती लकड़ियों को ला रहे थे। वन सुरक्षा समिति , फारेस्ट गाड़ क्या कर रही थी। फारेस्ट केवल आराम से पके हुये फल खाना पसंद करती है। मेहनत करके नहीं । यह देखने को मिला ग्राम हरदी की घटना है। दिनांक 18/06/2021 को मुखबीर की सूचना से वनमण्डलाधिकारी मंयक अग्रवाल के आदेश पर गरियाबंद , परसुली , छुरा एवं पाण्डुका परिक्षेत्र के संयुक्त टीम द्वारा रात्रि गस्त करवाया गया सूचना पक्की थी इसलिए बड़ी मेहनत से रात्रि गस्त के दौरान लगभग 01:00 बजे साल चौरस लादकर सायकल से पांच व्यक्ति सायकल से परिवहन कर रहे थे फिर वनकर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा हरदी मार्ग पांच व्यक्ति में से दो व्यक्ति सायकल सहित पकड़े गये । तीन अपराधी भागने में सफल हुये । पकड़े गये अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों नाम एवं रखे हुये लकड़ी की जानकारी दी गई जिस पर आज दिनांक 19/06/2021 को उपवनमण्डलाधिकारी गरियाबंद मनोज चन्द्राकर के द्वारा पहले तीन घरो की तलाशी के सर्च वारेंट थे वह पर और नाम खुलते से तुरन्त सर्च वारंट बना कर मौके में ही काम लिखा पड़ी कर काम करना शुरू कर दिया काम बहुत ही ईमानदारी से किया गया।ग्राम हरदी में 09 सर्च वारंट जारी कर मकान एवं बाड़ी की तलाशी ली गई संयुक्त टीम द्वारा हरदी में छापेमार कार्यवाही की गई । सर्च वारंट के द्वारा ग्राम हरदी में 09 ग्रामीणों के घर में छापेमारी की कार्यवाही की गई जिनके नाम
देवा पिता इतवारी जाति – कमार , 2. टीकम राम पिता मतवार जाति कमार , 3 , टोमन पिता इतवारी जाति – कमार , 4. प्रकाश पिता टीकाराम जाति – गोंड़ . 5 . श्रीमति सवित्री पत्नि शिवप्रसाद साहू , 6 , विष्णु पिता तुलसिंग जाति – गोंड़ , 7. श्री नंद कुमार पिता महेत्तर जाति – गोंड़ . 8. श्री बुधराम वल्द गोडधू राम जाति तेली 9. श्री घनश्याम वल्द धनेश साहू , ग्राम – हरदी जिला गरियाबंद के मकान मे कार्यवाही में उपस्थिति विश्वनाथ मुखर्जी उपवनमण्डलाधिकारी राजिम , मनोज चन्द्रकार उपवनमण्डलाधिकारी गरियाबंद , गुलशन कुमार साहू वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद , अशोक भट्ट वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी परसुली , सुयशधर दीवान वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी छुरा , एवं जयकांत गण्डेचा वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका परिक्षेत्र के समस्त वन अमला के द्वारा घर एवं बाड़ी की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान विभिन्न स्थान में विनिर्दिष्ट ईमारती वनोपज सागौन , साल एवं बीजा का चिरान , लट्ठा , बल्ली छिपाकर रखना पाया गया । जिसका माप करने पर 289 नग = 3.778 घ.मी. वनोपज होता है जिसे जप्त किया गया जिसकी अनुमानित राशि लगभग 2 लाख पचास हजार रूपये है । उपरोक्त अपराधियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 . छ 0 ग 0 संरक्षित वन नियम 1960 एवं छ 0 ग 0 काष्ठ चिरान ( विनियमन ) अधिनियम 1984 के अंतर्गत वन अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है ।