खनिज विभाग की जिला में कुछ जगहों पर होने लगी है कार्यवाही

0
347

गरियाबंद जिला में अब खनिज विभाग ने अवैध रूप से रेती, फर्शी पत्थर , ईटा, गिट्टी , परिवहन करने वालो के ऊपर कार्यवाही करना शुरू कर दिया गया है । यह कार्यवाही कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के दिशा निर्देश पर खनिज अधिकारी एफ एल नागेश के मार्ग दर्शन में खनिज इस्पेक्टर के निगरानी में खनिज निरीक्षक व टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र राजिम, फिंगेश्वेर,गरियाबंद अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध परिवहन करते हुए गाडियों को चेक करने के बाद ही कार्यवाही किया जा रहा है

और निरंतर यह चेकिंग अभियान चलाया जाएगा । यह अभियान में कोई ढिलाई नही होगी जानकारी दी गई है। 2 हाईवा रेत 1 फर्सिपत्थर 2 ट्रेक्टर ईट 2 ट्रेक्टर गिट्टी 5 ट्रेक्टर रेत जप्त कर थानों की सौंपा दिया गया।