अनाज से होते हैं प्राप्त,महादेव के मनचाहे वरदान

0
939

वैसे तो जगत के स्वामी सच्चे मन के स्मरण मात्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए उनको भोले भंडारी कहा जाता है। प्रसन्न होकर वरदान देने में वह किसी भी प्रकार का कोई भेद नहीं करते हैं। देव-दानव हो या मानव हो सभी को मनचाहा वरदान देते हैंए लेकिन वरदान का प्रकृति के विरुद्ध प्रयोग करने पर वह कठोर दंड भी देते हैं। तपस्या के अलावा अनाज के छोटे-छोटे उपाय कर भी मानव अपनी मनचाही इच्छा को पूरी करने के लिए श्रीशिव का वरदान प्राप्त कर सकता है।शिवपुराण में कहा गया है कि शिवलिंग पर चावल समर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। यह चावल अखण्डित होना चाहिए। उत्तमभाव से चावल चढ़ाने के बाद रुद्रप्रधान मंत्र से पूजा करना चाहिए। यदि शिवलिंग पर सुंदर वस्त्र समर्पित कर चावल समर्पित करें तो अतिउत्तम होता है। चंदन, रोली, अबीर, गुलाल और नारियल समर्पित करने से पूरा फल प्राप्त होता है।तिलों के द्वारा शिवजी को एक लाख आहूतियां दी जाए या एक लाख तिल श्रीशिव को समर्पित किए जाए तो मानव के बड़े से बड़े पाप का नाश हो जाता है। जौ के द्वारा शिवजी की पूजा करने से स्वर्गिक सुखों की प्राप्ति होती है। गेंहूं के बने पकवानों से महादेव की पूजा करने से संतान सुख में वृद्धि होती है।मूंग से पिनाकपाणी की पूजा करने से सांसरिक सुखों में वृद्धि होती है। प्रियंगु यानी कंगनी से श्रीशिव की पूजा करने से धर्मं, अर्थ और भोग की प्राप्ति होती है। अरहर के पत्तों से श्रृंगार कर पूजा करने से सुख और संपन्नता मिलती है।