तीन आदिवासी परिवारों का ग्रामीणों ने किया हुक्का पानी 2 माह से बंद पेयजल, मजदूरी खेती बाड़ी में, बातचीत, किराना खाद्य सामान खरीदी,पौनी पसारी पूर्णत: गांव में बंद 17 लोगों का जीवन यापन करना हो रहा मुश्किल

0
474

टोमन लाल सिन्हा
मगरलोड – ब्लॉक मुख्यालय मगरलोड से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बनियातोरा के 3 आदिवासी परिवारों के 17 लोगों के साथ ग्रामीण समिति के पदाधिकारियों ने हुक्का पानी बंद कर प्रताड़ित कर रहे हैं आदिवासियों को पीने का पानी नहीं दिया जा रहा है पूर्णता गांव में 17 आदिवासी लोगों के साथ बातचीत बंद कर दिया गया है किसी को भी मजबूरी में नहीं ले जाए जा रहा है किराना दुकान की खाद्य सामग्री पर पूर्णता रोक लगा दी गई है नाई धोबी एवं यादवो के कार्यों पर भी पूर्णता 2 माह से बंद करने के कारण टीकाराम ध्रुव प्रह्लाद ध्रुव करण ध्रुव के 17 लोगों के परिवारों का जीवन गांव में चलना बहुत ही मुश्किल हो गया है पानी के लिए उन्हें नलकूप से एवं तालाब के गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ग्रामीण समिति के पदाधिकारियों के प्रताड़ना से तंग आकर इन परिवारों ने मगरलोड थाना एवं धमतरी अजाक थाना में लिखित रिपोर्ट कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है गांव में इन लोगों के साथ बातचीत मजदूरी खाद्य सामग्री पानी किसी के द्वारा देने पर उस व्यक्ति को भी छोड़ने व हर्जाना स्वरूप दंड लेने का दबाव ग्रामीण समितियों के पदाधिकारियों द्वारा बनाया गया है प्रहलाद टीकाराम करण ने बताया कि गांव के लाला राम रघु राम राम दयाल द्वारा दबंगई कर जातिसूचक गाली गलौज गांव से भगाने वह जान से मारने की धमकी लगातार इन परिवारों को दिया जा रहा है आदिवासी परिवारों ने उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई करने की मांग थाना मगरलोड एवं अजाक थाना धमतरी में किया है
प्रणाली वैद थाना प्रभारी मगरलोड – आदिवासी परिवारों द्वारा शिकायत मिला है मामले की जांच की जा रही है और इस तरह प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी
सरपंच वीणा साहू – गांव की समस्या है गांव में सुलझाने का प्रयास करेंगे हम सभी को समान अपनी दुकान से दे रहे हैं और रोजगार गारंटी मैं भी जा रहे हैं दोनों पक्षों से समझौता कराने का प्रयास करेंगे