शिवसेना ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

0
369

गरियाबंद वर्षों से सट्टा का खेल कई परिवारों को बर्बाद कर चुका है, बावजूद इसके यह फ़लफूल रहा है। गरियाबंद ज़िला में शिवसेना के जिलाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय् के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सट्टा खिलाने वालों और इस कार्य से जुड़े लोगों पर कार्यवाही की मांग की है

शिवसैनिको ने सौंपे ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से रामदयाल सिन्हा व उनके पुत्र अनिल सिंहा का नाम जद शिक़ायत किया है। शिवसैनिकों का दावा हैकि उनके पास ऐसे कई सबूत हैं जिससे इन दोनों के खाईवाल होने का प्रमाण मिलता है। ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी सदस्य गणेश साहू, जिला सचिव गोकुल पटेल, नगर प्रमुख अशोक जगत, ब्लॉक प्रमुख भरत सिन्हा एवं अन्य शिव सैनिक शामिल रहें।