नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
403

गरियाबाद जिला ब्लॉक मैनपुर का मामला है आरोपी जिला धमतरी , थाना सिहावा , ग्राम सांकरा का रहने वाला है जो आरोपी द्वारा पीड़ित से नौकरी लगाने के नाम पर लिया था पांच लाख रूपयें । प्रार्थी लक्ष्मीदास मुरचुलिया पिता स्व . बालकदास मुरचुलिया उम्र 66 वर्ष एवं आवेदिका श्रीमति तारा बाई के द्वारा शिकायत किया गया की मुझे हितेश सिन्हा पिता महेश सिन्हा उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम सांकरा थाना सिहावा जिला धमतरी द्वारा चेतनदास उम्र 28 वर्ष को नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच लाख रूपये लिया है मेरे साथ धोखा हुआ है। शिकायत करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मैनपुर थाना प्रभारी को शिकायत के आधार पर जांच कार्यवाही करने की आदेश दिया प्राप्त जानकारी होने पर थाना प्रभारी मैनपुर शिकायत जांच करने पर सही पाया गया जिससे वह आरोपी हितेश सिन्हा के विरूध्द अपराध 29/21 धारा 420 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा – निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे, थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम तथा थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी ग्राम मे ही उसके घर मे पकड़े