कलेक्टर ने किया जिले के औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन पुस्तिका का विमोचन

0
344

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज समय-सीमा बैठक के दौरान गरियाबंद जिले से संबंधित नयी औद्योगिक नीति 2019-24 नीति निवेश प्रोत्साहन पुस्तिका का विमोचन किया। यह औद्योगिक नीति जिला व्यापार केन्द्र गरियाबंद द्वारा तैयार किया गया। इस पुस्तक में राज्य सरकार द्वारा घोषित नयी औद्योगिक नीति 2019-24 में नीहित प्रावधानों को सम्मिलित करते हुये गरियाबंद जिले में मिलने वाले अनुदान एवं रियायतें को विशेष रुप से समावेश किया गया है।इससे गरियाबंद जिले में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों केा लाभ प्राप्त होगा एवं व नीति कोे आसानी से समझ सकेंगे ।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा, वनमण्लाधिकारी मयंक अग्रवाल, एडीएम जे.आर
चैरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार एस.के. सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।