पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार राज्य में संपत्ति संबंधी व चोरी जैसे अपराधो के रोकथाम, कार्यवाही हेतु पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबडा ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को लगातार मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है जिससे गरियाबंद जिला को सुचारू रूप से चलने में सहयोग मिलता रहे वही एक मामला राजिम थाना में आया , थाना राजिम में प्रार्थी जितेश उर्फ़ दुर्गा सोनकर पिता दयाराम उम्र 16 साल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 18-10-2020 को तौफिेक मोबाईल दुकान राजिम से मोबाईल खरीदा था । जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया थाना में रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था प्रकरण में विवेचना के दौरान साइबर सेल गरियाबंद व पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी टी आर कंवर गरियाबंद के आदेशानुसार थाना प्रभारी राजिम के माध्यम से मोंबाईल को ट्रेस करके लोकेशन के आधार पर आरोपी मोन्टु साहनी पिता संतोष उम्र 23 साल साकिन घसियापारा राजिम के कब्जे से ओप्पो ए 12 ब्लू कलर का मोबाइल बरामद कर गवाह समक्ष पूरी सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया अपराध क्र 07/2021 धारा 379 भादवि के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया आरोपी गिरुफ्तारी में निरीक्षक विकास बघेल थाना प्रभारी राजिम, सउनि छबिल टांडेकर ,आरक्षक 280 भूपेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक 146 टेमन दुबे ,सैनिक 97 विक्की सोनी, का विशेष योगदान रहा ।