आज कोरोना हमारे बीच लगभग डेढ़ साल से है हर व्यक्ति को इस महामारी के विषय में जानकारी है मगर अपनी जिम्मेदारियों को अनदेखा कर रही है जिसके चलते इस बीमारी की संख्या दिन पर दिन बढ़ते जा रहा हैं। आम जनता इस महामारी को अच्छी तरह से समझ कर भी समझ ना नही चाह रही है। आज जो परिस्थितियां हैं वह सब दिन के लिए नहीं रहेगा,
कल खत्म हो जाएगा यह सब दिन के लिए नही है लेकिन लोग उसे समझने के लिए तैयार ही नहीं है । अपने घर में रहने की वे वजह वह गांव गांव में घूमते नजर आ रहे हैं। शहर में भी आम जनता बिना कारण के घूमते रहते हैं। पूछने से कहां जाता है मेडिसिन या सब्जी का बहाना बना दिया जा रहा है लेकिन आते हुए उनके हाथ में कोई मेडिसिन ना सब्जी दिखाई नही देता है। पुलिस क्या करे ज्यादा शक्ति नही कर सकती हैं। चलान काट रहे हैं मगर कुछ कारणों से छोड़ना पड़ाता है। जिला में गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है 144 धारा लगा हुआ है जिस में भी संपूर्ण लॉक डाउन लगा हुआ है । आम जनता अपनी जिम्मेदारियों को समझे । बिना वजह घर से ना निकले और जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करे लोगों का कहना है कि आवश्यक कार्य में जा रहा हूं जिसका कोई नाम नही है। प्रशासन अपनी जिम्मेदारी पूरी तरीके से निभा रही है । लेकिन आम जनता उस जिम्मेदारी को समझने के लिए तैयार नहीं है। लॉक डाउन का मतलब एक-दो दिन नही नियम अनुसार पालन करना हैं तब हम इस जंग को जीत सकते हैं । कोविड 19 का वैक्सीन जरूर लगवाएं जिस दिन वैक्सीन हमारे भारत में सभी व्यक्ति को लग जाएगा उस दिन हम कोरोना बीमारी से लड़ने कर जंग को जीत जायेगे । आम जनता जिस दिन अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे उस दिन समय ही बदल जायेगा। कोरोना की हर नियम पालन गाइड लाइन के अनुसार चलना जरूरी है आज परिस्थितियां बहुत खराब है घर पर रहे स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें अपने लिए अपने परिवार के लिए अपने आसपास के लिए यह जिम्मेदारी हम सब की है इस जिम्मेदारी को सभी को पालन करना चाहिए।
गरियाबंद जिला के अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र में दिनांक 05/05/2021 सुबह 6:00 बजे तक किया गया है उपरोक्त अवधि में उचित मुल्लों दुकान प्रातः 10:30 से शाम 4:30 तक खुला रहेगा सभी प्रकार की मंडी एवं थोक विक्रेता के लिए रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक फल सब्जी अंडा उल्टी सुबह 6:00 बजे से अपरांत 2:00 बजे तक दूध पार्लर न्यूज़पेपर सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक जिला प्रशासन के लॉकडाउन नियमों का पालन करें