गरियाबंद , छुरा में कलेक्टर के आदेश से मिली बडी राहत

0
315

गरियाबंद कलेक्टर ( कोविड -19 संक्रमण से बचाए रोकथाम के लिए 21/07/2020 से 01/08/2020 तक आदेश अनुसार नगर पालिक परिषद गरियावद , नगर पंचायत छुरा को कन्टेगमेंट जोन घोषित कर बंद कर दिया गया था। आज पुनः गरियाबंद कलेक्टर ने आदेश जारी किया गया है कि दुकाने एवं व्यावसायिक की गतिविधियां प्रतिबंधित की गई, की नगर पालिका परिषद गरियाबंद , नगर पंचायत छुरा में सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में छोटी दुकानों को एक बार फिर से दिनांक 02.08.2020 से आगारी आदेश का तक दुकानों को खोला जा सकता है । प्रात : 07.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक निर्धारित किया गया है । सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने ज्यादा भीड़ ना रखे वही शोशल डिस्टेंस का पालन करे मास्क लगना ना भूले । सेनिटजर को बार बार हाथ में लगये। सावन के माह में हर घर में भाई बहने रक्षा बंधन त्यौहार को बड़ी सबरी से इंतजार किया जाता है । दुकानदारो में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।