जिला गरियाबंद- थाना पाण्डुका में 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया । गरियाबंद क्षेत्र मे हो रहे लगातार जुआ सट्टा जैसे अवैध करोवार के ऊपर कड़ी निगरानी किया जा रहा है । मुखबीर सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी द्वारा तुरंत कार्यवाही किया गया। जहाँ पर कुछ लोग ग्राम पाण्डुका बस स्टैण्ड के नई बन रही बिल्डिंग मे जुआ खेल रहे है । थाना पाण्डुका पुलिस द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया व मौके पर कुल 09 आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश, 07 नग मोबाईल , 05 नग मोटर सायकल , कुल जुमला रकम 49,870 / -रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक श्री बी 0 आर 0 पटेल ने बताया कि जुआ , सट्टा , शराब , सामाजिक बुराई है व नागरिको से अपील की कि अपने क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध कारोबार की सूचना तुरन्त पुलिस को दें । पुलिस के द्वारा लगातार इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत बघेल , सउनि नकुल सिदार , प्रआर 44 नेताम , आर टार्जन साहू , चमन कुर्रे , जयकिशन , बुद्धेश्वर साहू , कोमल साहू , जितेंद्र निर्मलकर , मनोज कुर्रे , भानू रात्रे , देवराम मनहर सै . रेख राम साह , लुमेश साहू की सराहनीय भूमिका रही ।
जिसमे सभी पुलिस जवानों द्वारा अहम भूमिका निभाई गई हैं। पकड़े गए आरोपी के नाम
- राम प्रकाश यदु पिता स्व 0 राममूर्ति यदु उम्र 40 वर्ष साकिन पाण्डुका थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद । 02. राज कुमार निर्मलकर पिता विसम्भर निर्मलकर उम्र 51 वर्ष साकिन पोड़ थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद । 03.लीला राम साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 35 वर्ष साकिन पाण्डुका थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद । 04.कन्हैय्या साहू पिता पुषउ राम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन पाण्डुका थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद । 05.पुरुषोत्तम साहनी पिता विक्रम साहनी उम्र 25 वर्ष साकिन पाण्डुका थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद । 06.जय प्रकाश द्विवेदी पिता दिनेंद्र द्विवेदी उम्र 29 वर्ष साकिन पाण्डुका थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद । 07.भागवत साहू पिता खुमान सिह साहू उम्र 35 वर्ष साकिन पाण्डुका थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद । 08. परदेशी चक्रधारी पिता फुल सिंह चक्रवारी उम्र 40 वर्ष साकिन पाण्डुका थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद । 09.अनूप दास पिता फिरतु दास उम्र 35 वर्ष साकिन पाण्डुका थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद ।