देश में तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या व फैल रहे कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष रूपनाथ बंजारे ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि गरियाबंद जिले में एक बार पुन: पूर्ण लाकडाउन लागू किया जाए। विदित हो कि अब छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की और आगे बढ़ने की संभावना है । क्योंकि अभी कोरोना टेस्ट की संख्या बहुत कम है ।यह संख्या यदि बढ़ाई जाएगी तो संक्रमितों की संख्या और अधिक मिलेगी जिससे और संकट का सामना करना पड़ेगा ।कृषि का प्रारंभिक कार्य पूर्ण हो चुका है जिससे कृषि कार्य में लगे श्रमिक शहरों एवं नगरों में रोजगार करने के लिए आ रहे हैं जिससे भीड़ बढ़ रही है ये दुकानों में दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का लेन देन भी करते है।अनलाक होने से परिवहन होने से विभिन्न जिले से मालवाहक वाहन तथा श्रमिक प्रतिदिन एक स्थान से दूसरे स्थान आते जाते है व लोगों के संपर्क में आते हैं।छत्तीसगढ़ के शहरों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।इनमें दुकानदार, मेडिकल संचालक, पुलिस के सिपाही व अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ में कोराना के लक्षण पाए गए हैं जहां पर श्रमिक या उनके परिवार के सदस्य आते जाते हैं।जिससे इनमें कोरोना संक्रमण के बढ़ने तथा गांव में आने की संभावना अधिक हो रही है ।गाँव में सामाजिक सहभागिता अधिक होती है जिससे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करना ज्यादातर संभव नहीं हो पाता। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ के श्रमिक जो बाहर कार्य के लिए गए थे वे वापस आए जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखकर ठीक किया गया लेकिन जो छुप कर आए और जिनका परीक्षण नहीं हुआ वे आज भी गांव में कार्य कर रहे हैं । जिससे संक्रमण के गांव में फैलने के आसार अधिक है। वर्षा काल के दौरान संक्रमण होने के आसार अधिक होते हैं मौसम परिवर्तन से शरीर का संतुलन भी बिगड़ जाता है जिससे बुखार, सर्दी ,खांसी, डायरिया की संभावना बढ़ जाती है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने में और अधिक बल मिलेगा । गाँवों में अभी कोरोना की जाँच नहीं हो रही है व लाकडाउन होने से संक्रमण के फैेलने के आसार कम हो जाएंगे जिससे जनता व श्रमिकों तथा उनके परिवार को बचाया जा सकता है इसलिए गरियाबंद जिले में एक बार पुन: पूर्ण लाकडाउन किया जाय।