राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कोरोना वैश्विक महामारी के दौर लापरवाह हो कर सड़कों में बिना मास्क गमछा लगाये निकलने वाले लोगों के खिलाफ चला अभियान

0
365


गरियाबंद । बगैर मास्क वालो के ऊपर स्थानिय तिरंगा चौक में फिर चलाया गया अभियान ,
कोरोना वैश्विक महामारी के दौर लापरवाह हो कर सड़कों में बिना मास्क गमछा निकलने वाले लोगों के खिलाफ चला अभियान । नगर के तिरंगा चौक में राजस्व विभाग के तहसीलदार राकेश साहू नायबतहसिलदार समीर शर्मा ,कुसुम प्रधान
थाना प्रभारी विकाश। बघेल पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बगैर मास्क के घूमने वाले 98 लोगो के ऊपर 100 ,100 रुपये का दंड किया गया वही 5 मोटरसाइकिल चालक जो तीन सवारी चल रहे थे उनके विरुध भी कार्यवाही में टोटल चलान कर 11000 रुपये की राशि वसूली गई ।।ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है ,फिर भी आमलोगों के द्वारा इस बीमारी की गम्भीरता को न समझते हुए नगर में बिना मास्क के घूमते देखे जा रहे है ।जिसे सज्ञान में लेते हुए राजस्व और पुलिस विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही कर लोगो से अर्थ दण्ड लेते हुए मास्क पहनने की समझाइस दिया जा रहा है । वही तहसीलदार ने बताया कि ये बिना मास्क के घूमने वाले लोगो के ऊपर अब इस तरह की कार्यवाही होते ही रहेगा –
इस कार्यवाही के दौरान जो अर्थडंड जीवनदीप समिति फंड में दिया जा रहा है जिससे की गरीब तपके के लोगों के इलाज में यह राशी खर्च कर मदद की जाती है