शारदा चौक गरियाबंद से मो०सा० चोरी का आरोपी 24 घंटे के भीतर गया जेल चोर आदतनी बदमाश है

0
1289

गरियाबंद नगर के वार्ड क्रमांक 03 शारदा चौक का है । प्रार्थी बसंत कुमार देवांगन पिता राजकुमार देवांगन गरियाबंद बस स्टैण्ड में होटल का संचालन करता है। दिनांक 02.06.2023 को रात्रि 09:45 बजे होटल बंद करके अपने मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांकCG-23-K-1437 से अपने घर वापस आकर गेट के सामने गाड़ी खड़ी कर दिया ।

दुसरे दिन दिनांक 03.06.2023 के सुबह 05:00 घर से बाहर निकल कर देखा तो मो.सा. नही था, आसपास पता तलाश किया पता नही चला मो सा. को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 151/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए त्वरित कार्यवाही कर माल मुल्जिम पता तलाश हेतु जिला गरियाबंद के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली गरियाबंद तथा स्पेशल टीम का संयुक्त रूप से विशेष टीम का गठन किया गया।विवेचना दौरान घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसके आधार पर संदेही फलेश्वर बघेल उर्फ नन्चू पिता भुवन लाल बघेल को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने दिनांक घटना को घटना कारीत करना स्वीकार किया आरोपी में कब्जे से चुराए हुए मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांकCG-23-K-1437 मो सा. को आरोपी के मकान से बरामद किया गया, जिसके उपरांत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में
सिटी कोतवाली गरियाबंद तथा स्पेशल टीम की संयुक्त रूप से विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी:-
फलेश्वर बघेल उर्फ नन्चू पिता भुवन लाल बघेल उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर 08 डाकबंगला पारा गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद।