प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना में गड़बड़ी – किसानों द्वारा कलेक्टर से शिकायत।

0
255

गरियाबंद- धरोहर सन्देश प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुवात 2019 में किया गया था जिसके अंतर्गत प्रत्येक किसान को 6000रु प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि प्रदान किया जाना है ! योजना की शुरुवात बहुत जोर -शोर के साथ किया गया ! सभी किसानों का इस योजना में लाभार्थी के रूप में पंजीयन भी किया गया ! योजना अंतर्गत किसानों के खाते में अब तक पांच क़िस्त की राशि केंद्र सरकार के द्वारा भेजी जा चुकी है परंतु निचले इस्तर पर इसके क्रियान्वन में बहुत ही अनियमत्ता एवम गड़बड़ी देखी जा रही है !इस योजना में पंजीकृत बहुत से किसानों के खाते में अब तक एक भी क़िस्त नही मिली है वही कुछेक किसानों को पहली दूसरी क़िस्त मिलने के बाद अब क़िस्त आना बंद हो गया है तथा बहुत से किसानों की शिकायत है कि उसका राशि किसी दूसरे के खाते में चला गया है इस प्रकार इस योजना में लाभान्वित होने वाले 15-20 प्रतिशत किसान प्रत्येक गांव में गड़बड़ी के शिकार हो गया है ! उक्त समस्या के समाधान के लिए आज भारतीय किसान संघ जिला गरियाबंद के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू के नेतृत्व में पीड़ित किसानों के द्वारा नायक तहसील दार फिंगेश्वर के माध्यम से जिलाधीश महोदय को ज्ञापन दिया गया ताकि पूरे गरियाबंद जिला के किसानों को समस्या का उचित समाधान किया जा सके ! केंद्र सरकार के द्वारा राशि भेजी जा रही है परंतु निचले इस्तर इस योजना के सही मॉनिटरिंग नही होने के कारण तथा समाधान हेतु कोई निश्चित अधिकारी नही होने के कारण किसान भटक रहे है ! पीड़ित किसान पटवारी और बैंक के चक्कर काटने के लिए विवश है फिर भी उसको उचित समाधान नही मिल रहा है ! आज ज्ञापन के माध्यम से जिलाधीश महोदय से उचित समाधान हेतु निवेदन किया गया है !साथ ही प्रत्येक विकाश खंड में समाधान हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाय तथा प्रत्येक सप्ताह में एक बार शिविर लगाकर किसानों की समस्या का समाधान किया जाय !!