आइएससी ने क्लास 12वीं रिजल्ट 2019किया घोषित, 96.52 प्रतिशत रहा रिजल्ट

0
302

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आइएससी क्लास 12वीं रिजल्ट 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।आइएससी में कुल 86,730 स्टूडेंट्स बैठे थे। आइएससी में पास पर्सेंटेज 96.52 प्रतिशत रहा। पिछले साल के मुकाबले 0.31 प्रतिशत ज्यादा रहा। कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ आईएससी परीक्षा में टॉप किया है। देवांग साइंस स्ट्रीम के है और विभा ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम से है। दूसरे नंबर पर 16 कैंडिडेट्स रहे जिन्होंने 99.75 प्रतिशत स्कोर किया। तीसरे पोजिशन पर 36 कैंडिडेट्स रहे जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए। बता दें कि आइएससी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थी। आइएससी ने अपनी वेबसाइट पर पहले ही रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर दी थी कि आइसीएससी और आइएससी 2019 रिजल्ट 7 मई को दोपहर 3 बजे जारी होंगे। रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर यूट्यूब लाइव स्ट्रीम के जरिए अधिकारियों ने की। यदि स्टूडेंट्स अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे फिर से अपनी कॉपी को चेक कराने के लिए रिचेकिंग फॉर्म भर सकते हैं।7 मई से 13 मई 2019 तक रीचेकिंग के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर आॅनलाइन जमा करना होगा। 2018 में, सीआइएससीइ बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षा के लिए कुल 2,66,011 छात्र उपस्थित हुए, जिसमें से लगभग 1.84 लाख छात्र आइसीएसइ में बैठे थे। 2018 में, कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए पास प्रतिशत क्रमश: 98.51 और 96.21 प्रतिशत था।