छुरा। नगर के लक्ष्मीनारायण अस्पताल में आदिवासी महिला के बच्चेदानी के आपरेशन के बाद मौत हो गई थी। महिला के परिजनों की शिकायत के बाद अस्पताल सील कर मामले की जांच की जा रही थी। जांच रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही प्रदर्शित होने एवं कार्यवाही की अनुशंसा की गई है। जिस पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ किर्तन साहु के अनुरोध पर थाना छुरा में एफ आई आर दर्ज की गई है।
