आर्थिक सुधार के लिए भूपेश सरकार ने लिया अहम फैसला , मोहम्मद सफीक

0
519

छत्तीसगढ़ मे वनवासियों की आर्थिक सुधार के लिए भूपेश सरकार ने अहम फैसला लिये है,राज्य मे 31 लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी, इससें पहले पूर्व रमन सरकार द्वारा मात्र 7 लघु वनोपज की समर्थन मूल्य मे खरीदी की जाती थी,बीते 18महीने के अवधि मे समर्थन मूल्य पर अब तक 24 लघु वनोपजों की संख्या मे बढोतरी किया गया है।छत्तीसगढ़ मे 44 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र मे वन संसाधन मे उपलब्ध है। पूर्व सरकार द्वारा वन वासियों के लिए रोजगार दिलाने मे उदासीन थे, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन व काग्रेंस नेता मोहम्मद सफीक ने कहा कोरोना काल मे सरकार द्वारा लिया गया फैसला वनवासियों को रोजगार का अवसर मिला, अब छत्तीसगढ़ के वनवासी मजदूरों को बाहर राज्य कार्य करने के लिए जाने की जरूरत नही,भूपेश सरकार के द्वारा वनवासियों के लिए लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व वनमंत्री मोहम्मद अकबर का आभार ब्यक्त किया जाता हैं।