पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि योग से स्वस्थ तन और मन मिलता है। योग अभ्यास को निशुल्क भी किया जा सकता है। जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को इस बार अपने अपने घरों में योगाभ्यास करके मनाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों, आम जनता,अधिकारी कर्मचारी भी उत्साह से अपने घरों में योग कर रहे हैं। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आव्हान पर हर वर्ष 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर मनाया जा रहा है।