स्पन्दन कार्यक्रम के तहत आज थाना कोतवाली गरियाबंद मे पुलिस अधीक्षक पटेल ने थाना स्टाफ़ से मुलाक़ात की

0
184

आज सिटी कोतवाली गरियाबंद में पुलिस अधीक्षक पटेल ने पुलिस जवानों की बैठक ली जिससे अपने जवानों को एक बहुत ही सुंदर सा सन्देश दिया गया उन्होंने कहा
गिरता वही जो घोड्सवारी करता है कोरोना उसी को मिलता है जो टेस्ट करता है टेस्ट करने से ना डरे अगर टेस्ट में पॉजिटिव आता भी है तो डरने की कोई बात नहीं है
आज बीमारी है कल चली जायेगी लेकिन अपने मानो बल को कभी कम ना करे
कभी भी सुसाइट नही करना है जिंदगी बहुत ही अनमोल है आप कोई कदम उठाने से पहले पूरे परिवार के लिए सोचे आप के जाने के बाद पूरा परिवार अकेले दुःख का सामना करना पड़ता है पुलिस बल को मजबूत करते हुए कहा गया कि बिना मास्क के बाहर निकलना सही नही है अगर मास्क लगा रहने से कोरोना महामारी से बचा जा सकता है बार बार साबुन से हाथ को धोते रहे यदि पानी नही है तो साथ मे सेनीटाइजर का उपयोग करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें और जवानों से कहा गया कि अगर खुद की शादी, माता पिता के इलाज या बच्चे की कोई समस्या हो छुट्टी में बेतन नही कटेगी अगर घर में कोई समस्या हो तो छुट्टी आसानी से मिल जाएगी इसके लिए घबराने की कोई बात नहीं छुट्टी बेझिझक ले सकते हैं अगर कोई समस्या है तो मुझे अभी बताएं या फिर पत्र द्वारा मुझे जानकारी दे सकते हैं सभी समस्याओं का निवारण करने की कोशिश करूंगा अभी कोरोना महामारी से डरे नही बस सावधानी से रहना है एस पी पटेल ने कहा कि गांव गांव में कोटवारों के द्वारा कोरोना से निपटने के लिए जागरूकता गांव में आने जाने वाले नाम पता सब लिखा जाए कोटवारों द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए जाने जाने वालों के ऊपर नजर रखा जाये नाम , मोबाइल नम्बर लिया जाये यह जागरूकता अभियान पूरे ब्लॉक में जारी किया जाएगा