सहायक शिक्षक फेडरेशन 05 को करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव

0
316

गरियाबंद जिला के विकास खण्ड मैनपुर के सहायक शिक्षक विगत 29 अगस्त को धुरवागुड़ी में बैठक आहूत कर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा जी के आव्हान पर आगामी 05 सितंबर को वेतन विसंगति दूर करने के मांग को लेकर प्रदेश के राजधानी रायपुर में अधिकार रैली करते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने लामबंद होने जा रही हैं।

इसके सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई मैनपुर के संचालक कुमेन्द्र कश्यप जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक साथियो के वेतन में एक बहुत बड़ा अन्तर होने के कारण प्रतिमाह 10 से 15 हजार का नुकसान हो रहा है।जिसके चलते छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक प्रान्तीय कमिटी द्वारा राज्य सरकार के समक्ष सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक शिक्षकों के पीड़ा से अवगत कराया गया था।और सरकार के समक्ष मांग पूरा करने के लिए 25 अगस्त तक वेतन विसंगति को दूर करने की गुहार लगाया था।किंतु राज्य सरकार हमेशा की तरह सहायक शिक्षकों को ठगने के मनसूबे से कोई सार्थक पहल नही किया ।जबकि राज्य सरकार चुनाव पूर्व अपने जन घोषणा पत्र में उक्त बातों को प्रमुखता से रखा है। वर्तमान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भी इस बात को स्वीकारा था कि वर्ग 03 के शिक्षकों के से साथ वेतन को लेकर एक बहुत बड़ी धोखा हुआ है।आज जब सरकार सत्ताशीन होने के बावजूद भी पूरे ढाई वर्ष होने के बाद भी सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने में कोई पहल नही किया गया।इसलिए आगामी 05 सितम्बर को प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक उक्त मांग को लेकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो गए। इसी कड़ी में ब्लॉक मैनपुर के समस्त सहायक शिक्षक दिनाँक 29 अगस्त को धुरवागुड़ी में बैठक आहूत कर कर वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सरकार के विरुद्ध में आगामी 05 सितंबर शिक्षक दिवश के दिन आंदोलन करने जा रही हैं।उक्त बैठक में निर्णय लेते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई का 10 सदस्यीय संचालक मंडल गठन किये गए है जिसमे प्रमुखता से लोकेंद्र अवस्थी ,जगन्नाथ सोनवानी,केसरी खरसैल, कुमेन्द्र कश्यप, गणेश दुर्गा,उमेश श्रीवास, राजबिहारी नागेश,नीलम नागेश,संतोष पटेल,श्रीमती जान्हवी डोंगरे जी को ब्लॉक संचालक मंडल में शामिल किया गया हैं।बैठक को संचालन करते हुए राजबिहारी नागेश ने बताया कि जब तक सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नही होता तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।वही उमेश श्रीवश बैठक को सम्बोधित करते हुए आगामी 5 सितंबर को अधिक से अधिक संख्या में राजधानी रायपुर में पहुचे की अपील की।फेडरेशन के वरिष्ठ शिक्षक जगन्नाथ सोनवानी जी ने भी वेतन विसंगति को दूर कराने के लिए शिक्षको को एकजुट होने की अपील की बैठक मे सैकड़ो सहायक शिक्षक उपस्थित हो कर सरकार से अपनी मांग पूरा करने की अपील की