प्रेमी प्रेमिका के दोहरे हत्याकाण्ड का हुआ पर्दाफाश, गरियाबंद पुलिस ने पकड़े तीनों आरोपी
22 मई को ग्राम-नागाबुड़ा में हुई थी प्रेमी युगल की हत्या
प्रेमिका के आत्महत्या के बाद प्रेमी के भी आत्महत्या का फैलाया अफवाह साक्ष्य छुपाने मृतिका को पिलाया था जहर
मृतिका थी तीन माह की गर्भवती
मृतक के शव को पैरा में छिपाया गया था
आरोपी हैं मृतिका के दो भाई और चाचा
गरियाबंद पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई
पुलिस अधीक्षक ने गुत्थी सुलझाने वाले टीम को 10,000 रूपये से किया पुरस्कृत
विवरण:- थाना सिटीकोवाली गरियाबंद में दिनाँक 23.05.2020 को ग्राम नागाबुडा के मुन्नालाल साहू थाना गरियाबंद आकर बताया कि मेरी भतीजी दामिनी साहू उम्र 19 वर्ष घर के अपने कमरे में अकेली सोई थी अंदर से दरवाजा बंद था बाहर से खट खटाने पर दरवाजा नही खोली तो हम लोग दरवाजा को तोड़ कर अंदर गये तो मेरी भतिजी दामिनी साहू अपने बिस्तर में मृत अवस्था मे पड़ी थी। सूचक मुन्ना लाल साहू ने बताया की मेरी भतिजी ने जहर खायी है और वहां मर गई है, सूचना पर थाने में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया घटना स्थल के निरीक्षण से किसी भी प्रकार के जहर के डिब्बा नही मिलने से मामला संदिग्ध लगा। मर्ग जांच के दौरान ही ग्राम नागाबुड़ा में 24.05.2020 को भूपेन्द्र कंवर का शव पैरावट में संदिग्ध अवस्था मे मिला। घटना स्थल को देखने से मृतक की मृत्यु संदिग्ध लग रहा था। पंचनामा कर शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। नागाबुड़ा गांव में दो दिन में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई थी और दहशत का मौहल था । मर्ग जांच के दौरान पता चला कि मृतिका दामिनी साहू एवं मृतक भूपेन्द्र कंवर के मध्य प्रेम संबंध था दोनो के प्रेम संबंध होने के कारण ही दोनो आत्म हत्या कर लिये होंगे। गांव में भी ऐसी अफवाह फैला दी गई कि दोनो ने आत्म हत्या कर लिया होगा ।
जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मर्ग जांच की डायरी एवं पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को जांच परख कर संदिग्ध लगने से अपने मुखबीर सक्रिय कर दिये तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अध्धिकारी पुलिस गरियाबंद के नेतृत्व में टीम गठीत कर हर पहलु को जांच करने का निर्देशित किया और मृतिका के परिजनों से पुछताछ करने अलग से टीम बनाया।
घटना दिवस से ही घटना स्थल के आस पास एवं गांव में टीम द्वारा विशेष निगरानी की जा रही थी। मामला संदिग्ध होने से मृतिका के बड़े भाई अमृत साहू से सघन पुछताछ में दोनो की हत्या करना स्वीकर कर घटना को कारित करना बताया। दिनांक 22.05.2020 के रात्रि लगभग 11.00 बजे दामिनी साहू के कमरे में उसका प्रेमी भूपेन्द्र कंवर को आने की सूचना मृतिका के घर वालों को हो गई तब मृतिका के चाचा मुन्ना लाल साहू मृतिका के बडे़ भाई अमृत साहू एवं मृतिका का फुफेरा भाई सूरज साहू ने मृतिका के कमरे के दरवाजा खोलवाकर कमरे में दबीश दी तो वहां दामिनी साहू एवं भूपेन्द्र कंवर मिले। दोनोे को साथ देख कर तीनों ने उनके साथ मरपीट की और भूपेन्द्र कंवर को हांथ मुक्के एवं डण्डे से मारे, जिससे भूपेन्द्र कंवर बेहोश हो गया आरोपियों ने दामिनी साहू को पकड़ कर जबदस्ती जहर पीलाये थोडे देर मे ही दमिनी ने उल्टी कर बेहोश हो गयी, बेहोशी के हालत में दामीनी साहू को उसके बिस्तर में सुला दिये भूपेन्द्र कंवर को बेहोशी की हालत में कमरे से बाहर निकाल कर परछी में रखे। सूरज साहू द्वारा कमरे के अंदर जाकर, अंदर से कीवाड बंद कर दिया और छत के बांस खपरा हटाकर बाहर निकल कर आ गया। तीनों आरोपियों ने भूपेन्द्र कंवर को उठाकर उसी के पैरावट में ले जाकर पैरा से ढक दिये। जहां पर भूपेन्द्र कंवर की दम घुटने से मृत्यु हो गई। रात में आरोपियों ने योजना बनाकर सुनियोजित तरिके से पुलिस में मृतिका दामिनी साहू की मृत्यु की सूचना लिखाने थाना गरियाबंद आये थे। मृतिका दीमिनी साहू के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से स्पस्ट हुआ की उसके गर्भाषय में तीन-चार माह की भ्रुण मिला जिसे प्रिजर्व कर एफ.एस.एल रिपोर्ट हेतु भेजा गया। मृतक भूपेन्द्र कंवर का पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का क्यूरी कराने से स्पष्ट हुआ की मृतक भूपेन्द्र कंवर की मृत्यु हत्यात्मक प्रवृति की है। आरोपियों से अलग अलग पुछ ताछ करने पर तीनों ने घटना को कारित करना स्वीकर किया और आरोपियों से घटना मंे प्रयुक्त हुआ डण्डा और आरोपियों के निशान देही पर जहर का डिब्बा और मृतक का मोबाइल बनाये अनुसार मौके पर से जप्त किया गया। थाना सिटीकोतवाली गरियाबंद अपराध क्रमांक 119/2020 धारा 302, 201, 315, 34 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायायिक रिमाण्ड पर लिया गया।
इस अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल ने गठीत टीम कोतवाली थाना प्रभारी आर.के. साहू , सउनि. मोहन ठाकुर, सउनि. गोपाल राम साहू, प्रआर जीतेन्द्र कंवर, आरक्षक राकेश यादव, आरक्षक संजय सूर्यवंशी, सैनिक राजपाल नेताम ,सैनिक रवि शंकर सोनवानी को 10,000 रूपये से पुरस्कृत किया और टीम द्वारा अंधे कत्ल सुलझाने की प्रयास का सराहना किया।
जिले के कप्तान भोजराम पटेल ने बताया की ग्राम नागाबुडा में घटित जघन्य दोहरा हत्याकाण्ड है जिसे छुपाने का भरपुर प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की सक्रीयता से अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त हुई है । टीम को 10,000 रूपये से पुरस्कृत किया गया है।
आरोपीगण
- अमृत साहू पिता मनोज साहू उम्र 24 वर्ष निवासी नागाबुडा (मृतिका का बड़ा भाई)
- मून्ना लाल साहू पिता भगवानी साहू उम्र 35 वर्ष निवासी नागाबुडा (मृतिका का चाचा)
- सूरज साहू पिता प्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष निवासी टिकरापारा सिद्धार्थ चैक रायपुर हाल ग्राम
नागाबुडा (मृतिका का फुफेरा भाई)