एक नाम एक आवाज़ एक आवाज़ एक समाज का नारा गूंजा नीर भवन में – हेमन्त सांग

0
775

प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ द्वारा सतनामी समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठन समितियों को एककीकरण हेतु बैठक दिनांक 23 अगस्त को गुरु रूद्र कुमार जी के शासकीय कार्यालय आयोजित की गयी जिसमे हेमंत सांग ,प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सामाजिक बिन्दुओ पर सभा से चर्चा किया इस बैठक में प्रदेश भर के लगभग 300 सामाजिक गणमान्य सामिल हुए। हेमन्त सांग द्वारा बताया गया सतनामी समाज हमारे साथ लाखो की संख्या में जुड़े हैं । और अभी जुड़ भी रहे हैं । समाज मे एक जुट होकर सतनामी समाज को आगे आने के लिए एक होकर काम करने के लिए बीड़ा उठाया गया है। जिसमे लाखो की संख्या में लोग आगे आ रहे हैं । हेमन्त सांग नेतृत्व में लाखों लोगों समाज के काम करने के लिए जुड़ रहे हैं एवं शामिल हुए है । हेमन्त सांग द्वारा बताया गया समाज में जुड़ने के साथ ही साथ समाज के कार्य करने के लिए जिसमे सभी युवाओ को प्रोत्साहित किया जा रहा है। समाज में अच्छे कार्य किया जाये। एवं समाज के अहम् मुद्दों पर चर्चा की गई जिस पर समाज गुरु रूद्र कुमार द्वारा सहमति दी गयी ।


युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी द्वारा बताया की छत्तीसगढ़ में 50 हजार युवा कार्यकर्ता आज दिनांक तक रजिस्टर्ड है कोरोना काल समाप्त होने के पश्चात सतनाम सम्मलेन आयोजित किया जायेगा जिस पर गुरु जी ने प्रसंशा करते हुए सहमति दी

सतनामी समाज के राष्ट्रीय एककीकरण मुहीम की शुरुवात मिरी ने आगे बताया की गुरु जी हमने छत्तीसगढ़ के आलावा झारखण्ड जहा पे सतनामी समाज के लगभग 2 लाख लोग निवास रत है वहां पे प्रदेश सतनामी समाज के मंच पर युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड का गठन कर लिया युवा प्रकोष्ठ बेहतरीन कार्य कर रही है इसी तरह आसाम में सतनामी समाज के 5 लाख से ज्यादा लोग निवास करते है वहां भी युवा प्रकोष्ठ का निर्माण किये है आसाम में बहुत ततपरता के साथ यूथ टीम काम कर रही है झारखण्ड ,एवं आसाम के प्रदेश प्रभारी होने के नाते आपको झारखंड और आसाम के सामाजिक बंधुओ से मिलने के लिए न्योता दे रहा हु जिस पर जगत गुरु रूद्र कुमार जी ने सहर्ष न्योता स्वीकार किया

समाज में चल रहे कार्यक्रम साथी हाथ बढ़ाना और आओ गांव की ओर चले कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया इस कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की गयी
गुरु घासीदास जी के नाम* 100 बेड मल्टी स्पेस्लिटी हॉस्पिटल निर्माण के सम्बन्ध में सभा एवं गुरु जी को अवगत कराया गया की रायपुर सेज बहार डोमा में सतनामी समाज के द्वारा संरक्षित 9 अकड़ जमीन उपलब्ध है गांव के लोग अस्पताल निर्माण हेतु जमीन दे को तैयार है जिसमे में 100 बेड के मल्टी स्पेस्लिटी हॉस्पिटल गुरु घासीदास जी के नाम से किया जाना प्रस्तावित है तथा समाज के दान दाताओ द्वारा 75 लाख रूपये अस्पताल निर्माण हेतु देने की घोषणा भी हो चुकी है l मिरी द्वारा यह भी बताया गया की उक्त जमीन ग्राम पंचायत डोमा द्वारा आरक्षित है अतः विधिवत शासन द्वारा समाज के नाम में पट्टा आबंटित किया जाय गुरु रूद्र कुमार एवं केबेनेट मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया जमीन पट्टा प्रदान करते हेतु आवश्यक पहल की जाएगी युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में डोमा वासियो के साथ शीघ्र गुरु रूद्र कुमार जी से मुलाकत करेंगे

5 मिनीमाता बस स्टेण्ड में 200 सीटर बैठक हाल सर्व सुविधा युक्त भवन एवं मिनीमाता जी के स्मारक निर्माण साथ गुरु घासीदास नगर घडी चौक के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जोड़ा जैत ख़म की स्थापना की मांग प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती शुशीला वं रायपुर संभाग अध्यक्ष भूपेंद घृतलहरे द्वारा 1 करोड़ े स्वीकृति दिए जाने का निवेदन किया गया जिस पर गुरु जी ने विधिवत आवेदन प्रस्तुत करने की बात कही
6 युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश शुशील जांगड़े द्वारा गुरु रूद्र कुमार जी से प्रदेश भर में दौरा कर सामाजिक जनो से मुलाकात राउटी प्रथा की शुरुवात की बात कही गुरु जी ने महीना में 4 दिन सामाजिक कार्यक्रम में जाने की सहमति दिए .

सतनामी समाज का शेल गठन करने* की जरूरत डॉ अमित द्वारा कहा गया आज भी सतनामी समाज के अधिकारी कर्मचारी प्रताड़ित है कुछ दिन पूर्व बिड गार्ड सेखर रात्रे का विडिओ वायरल हुआ था जो अवैध बॉस कटाई के मामले में उच्चाधिकारियों को जमकर लताड़ा था ऐसे जाबांज समाज के कर्मचारी को प्रशासन द्वारा निलंबन की कार्यवाही की जा रही थी जिसपर अजाक्स ,प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ एवं समाज के अन्य संगठन द्वारा वन विभाग के गलत तरीके के कार्यो पर विरोध किया गया फल स्वरूप शेखर रात्रे के ऊपर कार्यवाही नहीं की जा सकी ,डॉ अमित मिरी ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रात्रे को सम्मानित किये जाने का निवेदन किया गया गुरु जी ने आगामी कार्यक्रमों में सम्मानित किये जाने की सहमति भी दिए .
समाज द्वारा सतनामी समाज के प्रताड़ित कर्मचारियों के लिए बनायीं जाय ताकि यह बात शासन तक पहुंचाया जा सके बैठक के अंत में गुरु प्रवक्ता डॉ देव कौशल एवं उमा प्रसाद जोशी उपस्थित रहे।