विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहीदों के याद में लगाये गये वृक्ष
_पुलिस मित्र गांव हरियर गांव का किया गया शुभारंभ
शहीदों के गृह ग्राम जाकर गरियाबंद पुलिस ने किये वृक्षा रोपण,
पर्यावरण सुरक्षा हेतु लोगों को वृक्ष लगाकर किया गया जागरूक,
शहीदों के परिजनों की उपस्थित में सम्पन्न हुआ वृक्षा रोपण,
निरीक्षक आर0के0 साहू द्वारा पर्यावरण की महत्ता व वीरों के बलिदान के बारें में लोगों
को विस्तार से बताया गया।
विवरण:- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, विश्व पर्यावरण दिवस को अनुठे ढंग से मनाने की पहल जिला गरियबांद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/अजाक टी0आर0 कंवर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में पुलिस मित्र गांव हरियर गांव का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत् समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत् शहीदों के परिजनों के गांव जाकर शहीद परिवार की उपस्थित में शहीदों की स्मृति में वृक्षा रोपण किया गया।
सर्वप्रथम थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद परिसर में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/अजाक टी0आर0 कंवर तथा थाना प्रभारी निरीक्षक आर0के0 साहू व स्टाफ के द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा सुन्दर रखने विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छांयादार वृक्षा रोपण किया गया।
थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम सढ़ौली के वीर शहीद स्व0 डिगेश्वर सिंह शांडिल्य की स्मृति में उनके पिता कल्याण सिंह शांडिल्य तथा वीर शहीद स्व0 भृगुनंदन चौधरी की स्मृति में उनकी माता जी श्रीमति सुशीला देवी चौधरी, चाचा देवेन्द्र चौधरी, रेनु कुमार चौधरी के द्वारा प्राथमिक शाला सढ़ौली में वृक्षा रोपण किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक आर0के0 साहू द्वारा वहां उपस्थित लोगों को पर्यावरण की आवश्यकता, महत्व, वर्तमान परिवेश में हो रहे क्षति तथा उनके रोकथाम के उपयों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही वीर जवानों के सौर्य व वीरता की गाथा भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम दौरान वीर शहीदों के परिजनों के साथ साथ ग्राम सढ़ौली के सरपंच, वार्ड पंच, गणमान्य नागरिक तथा सिटी कोतवाली गरियाबंद उपस्थित रहें।
इसी प्रकार थाना क्षेत्र के पुलिस मित्र ग्राम पारागांव, नागाबुड़ा, बारूला, कोचवाय, सोहागपुर तथा कस के सरपंच, वार्ड पंच तथा ग्रामिणों के सहयोग से पंचायत भवन के आस-पास तथा ग्राम के विभिन्न स्थानों में वृक्षा रोपण किया गया तथा पर्यावरण को साफ-सुथरा व हरा भरा रखने के सम्बंध में बताया गया।