धरनीढोडा क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिला की हुए मौत पर मैनपुर यादव समाज ने किया मुआवजे की मांग

0
186

धरनीढोडा क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिला की हुए मौत पर मैनपुर यादव समाज ने किया मुआवजे की मांग

मैनपुर:- छत्तीसगढ सर्व यादव समाज प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु जी के मार्गदर्शन में मैनपुर यादव समाज ने मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी के नाम पर ज्ञापन सौंपा है जिसमें समाज ने पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है मैनपुर यादव समाज के अध्यक्ष सुखराम यादव ने शासन प्रशासन की बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है एवं समाज के संरक्षक गेंदु यादव ने कहा है कि शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण ही भगवती यादव की मौत हुई है उन्होंने कहां की जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही करने और पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की है मैनपुर यादव समाज के सचिव ठाकुर राम यादव. सुखदेव यादव, दयाराम यादव, संतु राम यादव, इतवारु यादव, गुढ़ियारी, कादांढोगर परिक्षेत्र अध्यक्ष जयमल यादव, तिहारु राम, गणेश, हेमराज, .अमर सिंह,. झाकर यादव एवं यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।