बिना किसी पूर्व सूचना एवं जानकारी के नव-आरक्षकों के मेस पहुँचकर उनके दिनचर्या में ही बने खाना खाया।

0
793

गरियाबंद – आज पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर. ठाकुर अपने अन्य राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन के शस्त्रागार, बैरक एवं भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना एवं जानकारी के नव-आरक्षकों के मेस (न्यू पुलिस लाइन) पहुँचकर उनके दिनचर्या में ही बने खाना खाने हेतु बोला गया। पुलिस अधीक्षक गरियाबंद एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों को अचानक अपने बीच पाकर नव आरक्षक अत्यंत खुश व आश्चर्यचकित हो गए।


दिनांक 11.02.2022 को पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस दरबार में पुलिस अधीक्षक द्वारा नव आरक्षकों के साथ बिना पूर्व सूचना के उनके मेस में आकर खाना खाने की बात कहीं थी। उक्त बात की प्रतिपूर्ति हेतु पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर. ठाकुर ने नव आरक्षकों के साथ जमीन में बैठकर भोजन किया। नव आरक्षकों द्वारा मेस में बनाये खाना बहुत ही अच्छा पाया गया और बेहतर मेस व्यवस्था व खान पान में सुधार हेतु सुझाव लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर.ठाकुर, अति पुलिस अधीक्षक गरियाबंद चंद्रेश सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेंद्र नायक, रक्षित निरीक्षक उमेश राय, स्टेनो शिवेन्द्र राजपूत, उनि ताराचंद रजक एवं जिला पुलिस बल के नव आरक्षकगण भोजन किए।