ब्रम्हाकुमारीज गरियाबंद के द्वारा डॉक्टरों का सम्मान

0
347

गरियाबंद: आजादी के 75वे अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विन, गरियाबंद के तत्वाधान में क्षेत्र के चिकित्सकों, सर्जनों व अन्य चिकित्सा के क्षेत्र में जुड़े सज्जनों का सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम में गरियाबंद क्षेत्र के 43 चिकित्सक शामिल हुए थे. कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्माकुमारीज बहनों के द्वारा उपस्थित चिकित्सकों के स्वागत पुस्पगुछ, द्वीप प्रज्वलन एवम् मेडिटेशन से हुआ । कार्यक्रम के संचालन करते ओमप्रकाश व भाई अंकित ने डॉक्टर दिवस की इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर एक ऐसा पेशा है जिस पर लोग आंख बंद करके विश्वास करते हैं। डॉक्टर होना सिर्फ एक काम नहीं है बल्कि

चुनौतीपूर्ण वचनबद्धता है। वही ब्रह्माकुमारी संस्था गरियाबंद की संचालिका बी.के. बिंदु बहन ने इस दिवस पर डॉक्टर्स के महत्व पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि देश के नायक हमेशा वह नहीं होते जो सरहद पर ही लड़ते हैं बल्कि वह भी होते हैं जो बीमारी में जान बचाने और उनके स्वास्थ एवं लंबे जीवन के लिए समर्पित रूप से काम करते हैं , जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं उन्हें हम डॉक्टर कहते हैं । मानव एवम् समस्त जीवित प्राणियों के स्वास्थ्य के प्रति उनका योगदान शब्दों की व्याख्या से परे हैं, डॉक्टर समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वह रोगियों की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, बीमारी से जल्दी ठीक होने में हमारी मदद करते हैं। वह परिवार के एक भरोसेमंद सदस्य की तरह है उनकी सलाह का सम्मान किया जाता है। पारिवारिक चिकित्सक होने की संस्कृति परिवार को अनावश्यक चिंता और तनाव से बचाती है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन एवम् सीएमओ डॉ. टंडन ने इस दिन को अत्यंत महत्वपूर्ण दिन बताया क्योंकि यह उन्हें अपने चिकित्सक चिकित्सकीय प्रैक्टिस को पुनर्जीवित करने का अवसर देता है वही डॉ हरीश चौहान. जनरल सर्जन, डॉ. बी. बारा बीएमओ, डॉ पंचभाई सुधीर पशु चिकित्सक , डॉ. विपिन

अग्रवाल (पैथोलॉजिस्ट), डॉ.टी. एन. पात्रा(नेत्र सर्जन), डॉ. कामेश, डॉ जोशी(पशु चिकित्सक अधिकारी) डॉ रीना लक्ष्मी (डीपीएम) डॉ शंकर पटेल (एपीडीएमओ) डॉ योगेन्द्र रघुवंशी (आयुष अधिकारी) जिला अस्पताल से डॉ संजू धृतलहरे, सोमेश्वर अस्पताल संचालक डॉ सिन्हा, डॉ उस्मान खान, समाजसेवी एवम् वरिष्ठ हरीश ठक्कर, श्री मनोज खरे एवम् अन्य उपस्थित महानुभावों ने अपने उद्बोधन के माध्यम से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज के प्रति कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा करते इस विशेष दिन को अत्यंत विशेष बनाने के लिए बधाइयां एवम् शुभकामनाए दी। उक्त कार्यक्रम में चिकित्सकों के साथ साथ सैकड़ों गणमान्य व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप के विकास पारख, अंकित जी, भाई धर्मेन्द्र जी , बी.के. गीता बहन, बी.के. पूजा बहन सहित भाई बहनों का विशेष सहयोग देखने को मिला। उक्त कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सेवानिवृत्त शिक्षक गंगासागर भाई के द्वारा अत्यंत मधुर शब्दों का प्रयोग करते दिया गया।