झीरम घाटी हमले में शहीदों को पंचायत प्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि।
गरियाबंद । झीरम घाटी हमलों के शहीदों को डोंगरीगाँव पंचायत प्रतिनिधियों ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में 25 मई के दिन ही झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था । वही नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस नक्सल हमले में 32 लोगों की जान गई थी। जिसमें दिग्गज कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल की इस हमले में मौत हो गई थी। यह हमला बस्तर जिले के दरभा इलाके के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा काफिले पर हुआ था । उन्हीं की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर ग्राम पंचायत डोंगरीगांव पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान सरपंच चमरू नेताम, सचिव किशन साहू , टिलोसरी सहिस ,संतोषी ध्रुव, प्रमिला ध्रुव, ज्ञानिक ध्रुव ,फुलु राम नेताम, ललित ध्रुव , राजेंद्र ध्रुव उपस्थित थे।