आज 25 मई को “झीरम श्रध्दांजलि दिवस” के रूप में मनाया , प्रदेश को अमन का गढ़ बनाने पुलिस ने ली शपथ
गरियाबंद। प्रदेश में नक्सल हिंसा में प्राण गंवाने वाले पुलिस जवानों और प्रदेशवासियों की शहादत को आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नमन किया गया।
राज्य सरकार ने अब से प्रत्येक वर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप मनाने का निर्णय लिया। सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के बाद आज 25 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदेश के वीर शहीद पुलिस कर्मियों, प्रदेशवासियों को एवं झीरम हमले में प्राण गंवाने वाले नेताओं की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा के बाद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाया कि वे फिर से प्रदेश को शांति और अमन का प्रदेश बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद श्री संजय ध्रुव एवं पुलिस कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।