गरियाबंद के किडनी प्रभावित सुपेबेडा के अलावा 6 गांवो के लिए जलप्रदाय योजना का टेंडर जारी, पीएचई मंत्री ने दी जानकारी

0
302

गरियाबंद के किडनी प्रभावित सुपेबेडा के लोगो को जल्द ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा, गांव के लिए बनी जलप्रदाय योजना का टेडर जारी हो गया है, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुदकुमार ने प्रेस कांफ्रेस में इस बात की जानकारी दी ही।

वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुयी प्रेसवार्ता में उऩ्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गरियाबंद जिले के किडनी प्रभावित सुपेबेडा गांव के लिए बनी जल प्रदाय योजना टेंडर का जारी हो चुका है, उऩ्होंने जल्द ही इस परियोजना पर काम भी शुरु होने का आश्वासन दिया है, उऩ्होंने बताया कि तेल नदी से सुपेबेडा में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा, इसको लेकर जो योजना बनायी गयी है जल्द ही उसका मुर्तरुप सुपेबेडा में देखने को मिलेगा, उन्होंने बताया कि परियोजना से सुपेबेडा के अलावा आसपास के 6 गांवो को भी इसका लाभ मिलेगा, पीएचई मंत्री ने सालभर पहले सुपेबेडा दौरे के दौरान इस जलप्रदाय परियोजना की घोषणा की थी

जिले का सुपेबेडा गांव चार साल से किडनी की बीमारी से जुझ रहा है, बीमारी से गांव में अबतक 72 मौंते हो चुकी है और 200 से ज्यादा पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके है, स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी फैलने के कारणों का अबतक कोई पुख्ता खुलासा तो नही किया है मगर विभाग द्वारा दुषित पानी को इसकी मुख्य वजह बताया है, गांव में लगे हैंडपंपो में आयरनयुक्त पानी निकलने के कारण प्रशासन ने गांव से 6 किमी दूर तेल नदी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, अब इस परियोजना का टेंडर जारी हो चुका है और विभागीय मंत्री ने ग्रामीणों को जल्द ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने का दावा किया है।