दोस्तों के साथ निकला युवक सालभर बाद नही लौटा, पिता ने लगाया ये आरोप

0
301

गरियाबंद- में अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला एक युवक सालभर बाद भी वापिस नही लौटा, लापता युवक के युवक के परिजन भी उसकी खोजबीन को लेकर काफी परेशान है, परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की शिकायत के अलावा कलेक्टर को भी आवेदन सौंपकर बेटे को ढुंढने में मदद की गुहार लगायी है, उसके बाद भी युवक का आजतक कोई सुराग सामने नही आया है, मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र के भैंसमुडी गांव का है,

गांव के रुपराम निषाद ने दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता संजय नेताम से अपने बेटे को वापिस लाने की गुहार लगायी है, उऩ्होंने बताया कि 08 मार्च 2019 को उनका बेटा हितेन्द्र अपने दोस्त दिलीप और दामोदर के साथ बाइक पर निकला था, उसके दोनो दोस्त कुछ दिनों बाद वापिस लौट आएं है लेकिन उनका बेटा अबतक वापिस नही लौटा, उन्हें बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाना में दर्ज करायी है, इसके अलावा कलेक्टर को भी 07 मई को आवेदन सौंपकर लापता बेटे को ढुंढने में मदद की गुहार लगायी है लेकिन उसके बाद भी उनके बेटे की आजतक कोई खोज खबर नही ली गयी, रुपराम ने बताया कि हितेन्द्र के दोनों दोस्तों से भी उसने इस बारे में जानकारी लेने की कौशिश की लेकिन वे हितेन्द्र को ओडिसा में छोडकर आने की बात कहकर अपना पल्ला झाड रहे है, पुलिस भी गंभीरता से मामले की जॉच नही कर रही है।

बेटे के लापता होने से रुपराम के पुरे परिवार का हाल बेहाल है, मॉ और छोटी बहन हर रोज हितेन्द्र के लौटने की राह ताकती रहती है, परिवार ने एक बार फिर जिला प्रशासन से उनके लापता लाडले को ढुंढने में मदद की अपील की है।