पूर्व केबिनेट मंत्री माधव सिंह ने अपने एक माह पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया

0
159

मुख्यमंत्री बघेल क़े दूरदर्शी नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ मे अब तक बेहतर कार्य :-माधव सिंह ध्रुव

धमतरी:-छत्तीसगढ़ सरकार मे पूर्व पंचायत मंत्री रहे आदिवासी नेता माधव सिंह ध्रुव ने अपने एक माह के पेंशन की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष मे दान कर उक्त राशि का उपयोग प्रदेश सरकार क़ो कोविड -19कोरोना महामारी क़े रोकथाम मे करने की अपील राज्य शासन से की है।
वही ध्रुव ने कोरोना क़े महामारी नियंत्रण मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन मे प्रदेश मे बेहतर काम होने और जिसके चलते परिणाम सार्थक अा रहे अब तक प्रदेश मे किसी नागरिक की मृत्यु इस महामारी से नही हुई है लगातार पीड़ित लोग ठीक हो रहे जो प्रदेश क़े लिये एक उपलब्धि है जिसका श्रेय माननीय मुख्यमंत्री क़े दूरगामी सोच और बेहतर प्रबंधन क़ो जाता है वही इस आपदा क़े समय मुख्यमंत्री ने गरीबो क़ो दो माह का चावल 70कि.ग्रा निःशुल्क दिया है जो आम जनता की हितैषी निर्णय है ।
वही ध्रुव ने सरकार क़ो सुझाव दिए है की वर्तमान मे लॉकडाऊन क़े प्रधानमंत्री जनधन , मनरेगा की राशि निकालने दौरान लोगो की भीड़ बैंको मे लगी रहती है इससे निजात पाने और सतर्कता बरतने हेतु पंचायत क़े माध्यम से भुगतान कराने का सुझाव दिया है ।