मैनपुर- गोडवाना गणंतत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने समस्त जिला वासियों से शासन के लाॅक डाउन नियमों का पालन करने की अपील की है, वही लाॅक डाउन के बाद भी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे प्रिंट मिडिया, एंव इलेक्ट्रानिक मिडिया के पत्रकारों सहित जनता की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों का भी बीमा कराया जाने की मांग किया है एक ओर जंहा मिडियाकर्मी पत्रकार आमजनता को इस लाॅक डाउन के दौरान कोरोना जैसे महामारी की ताजा खबर गांव गांव शहर शहर घुमकर अपने आप को खतरे से बचाकर हमें देश दुनिया की खबर अखबार व टीवी चैनलों व अन्य माध्यमों से दे रहे हैदुसरी ओर पुलिस प्रशासन भी कानून व्यवस्था बनाने में मैदान में डटे हूए है दिन रात कडी मेहनत पुलिस के जवान कर रहे है, श्री नेताम ने कहा सरकार का फर्ज बनता है ऐसे संकट के समय मेें पत्रकारो व पुलिस के जवानोें का स्वास्थ्य बीमा किया जाना चाहिए उन्होने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पत्र लिखकर सभी पत्रकारों एंव पुलिस के जवानों का स्वास्थ्य बीमा करने की मांग किया है।
धरोहर संदेश गरियाबंद – दीपिका बारई