गरियाबंद – पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिसकर्मियों के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिये नगर, चौक ,चौराहा भ्रमण कर “कोरोना वायरस” के संबंध से बचाओ संबंधित जानकारी दी

0
421

गरियाबंद – नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल जिला गरियाबंद थानों का भ्रमण कर कोरोना वायरस के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में जायजा लिया गया । गरियाबंद से अन्य राज्यों के लगने वाले सीमाओं को शीलबंद किया गया है। जिसे अन्य राज्यों के कोई भी अनाधिकृत रूप से राज्य के सीमा में प्रवेश न कर सके। इस के लिए विभिन्न थानों में MCP लगाये गये है तथा पुलिस जवान मुस्तैदी से 24 घण्टे डयूटी कर रहे है ।
गरियाबंद जिले के विभिन्न भीड वाले स्थानों (जैसे बाजार) में सोशल डिस्टेसिं को पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सभी थानों में सेनेटाईजर रख हैण्डवास करने को प्रेरित किया जा रहा है।
अन्य राज्यों एंव जिलों से आये हुये लोगों का विभिन्न स्थानों में भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को असुविधा न हो इसके अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से 24 घण्टे जनता के संपर्क में रह कर उनकी शंकाओं, समस्यों का लगातार समाधान किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया तथा व्हाटस्प ग्रुप पर नजर रखी जा रही है ।पुलिस परिवार को किसी भी प्रकार की तकलिफ न हो पुलिस परिवार को लॉकडाउन में राशन एवं अन्य किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पुलिस कप्तान स्वयं अपने टीम के सभी के साथ नगर, चौक ,चौराहा भ्रमण कर “कोरोना वायरस” के संबंध से बचाओ संबंधित जानकारी दी