गरियाबंद- कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के उपायों के दौरान आम जनता को नही होगी कोई कठिनाई* चेंबर ऑफ कॉमर्स

0
242

गरियाबंद – चेंबर ऑफ कॉमर्स जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा द्वारा सहयोग किया गया आम जनता के लिए एक बड़ी सोच गरियाबंद लॉक डाउन के दौरान बड़ी राहत मिलेगी।आम जनता की सहूलियत के लिये पहल किया है जिसमे गरीबों, आम नागरिकों , बीमारी के दौरान कोई भी मदद के लिए गरियाबंद थाना में प्रकाश रोहरा ने अपनी इको वाहन को जो नम्बर यह है CG-23-J- 8900 को दिनांक 29-3-2020 को एक सप्ताह के लिए थाना प्रभारी को दिया गया है जिससे लॉक डाउन के दौरान आम जनता के लिए उपयोग में लाया जाये जन हित में जारी सभी लोगों को लॉक डाउन के कारण कोई परेशानी नहीं हो और रोहरा ने कहा कि किसी को कोई समस्या हो मैं हर हमेशा सहयोग करने की कोशिश करूंगा
कोरोना वायरस संक्रमण हमरे देश में संकट की घड़ी है आम जनता से अपील है कि आप लोग बिना कारण घर से बाहर नहीं जाये घर मे सुरक्षित रहे कोरोना से डरे मत बस उसका उपाये हैं कि 21 दिन तक लॉक डाउन रहे आप अपने परिवार के लिए देश की सहयोग करे बाहर ना जाये