नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बहुत बड़ी कदम उठाया जा रहा हैं ।जाने क्या

0
206

गरियाबंद में अध्यक्ष: वार्ड में घूम कर उनकी परेशानी पूछ रहे हैं एव बोरी में राशन दे कर आम जनता की सहायता की जा रही हैं जिसमे नगरपालिका के कर्मचारियों ने अध्यक्ष की मदद की और सभी ने मानवता का परिचय दिया इस संकट की घड़ी में गरियाबंद नगरपालिका के सभी सदस्य एक होकर अपनी जिमेदारी उठा रहे हैं और सभी का हालचाल जान रहे हैं । अध्यक्ष ने इससे भी बड़ी बात कही,,
कोई भी रास्ते में भूखा दिखे या उसको सोने के लिए व्यवस्था ना हो तो मंगल भवन गरियाबंद में भेजें। वहां सारी व्यवस्था की गई है नगर पालिका द्वारा बहुत बड़ी कदम उठाया जा रहा हैं ।अध्यक्ष ने जब से पद ग्रहण किया है अभी तक लोगों की परेशानी को समझा और दूर करने की कोशिश कर रहे हैं गरियाबंद के सभी वार्ड में जा रहा मास्क बात और जानकारी दी कोरोना वायरस संक्रमण हमरे देश में संकट की घड़ी है आम जनता से अपील है कि आप लोग बिना कारण घर से बाहर नहीं जाये घर मे सुरक्षित रहे कोरोना से डरे मत बस उसका उपाये हैं कि 21 दिन तक लॉक डाउन रहे आप अपने परिवार के लिए देश की सहयोग करे बाहर ना जाये अध्यक्ष ने कहा