हत्या के आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
27

गरियाबंद – दिनांक 12.4.2025 को थाना पांडुका में सूचना मिला कि ग्राम विजयनगर रावत डेरा सरगी जंगल में एक महिला की लाश मिला है सूचना मिलते ही थाना पांडुका प्रभारी उप निरीक्षक जयप्रकाश नेताम अपने टीम के साथ घटना स्थल रवाना हुआ। घटना स्थल पहुंच कर शव का पहचान कारक पंचनामा कार्यवाही कराया गया। शव का पहचान मृतिका ओमिका ध्रुव (नगर सैनिक ) निवासी मुरमुरा थाना पांडुका के रूप में हुआ। मृतिका ओमिका ध्रुव की मां से पूछताछ के दौरान बताया गया कि ओमिका ध्रुव वर्ष 2014 में गांव के ही सोहन राम साहू के साथ अंतर जाति प्रेम

विवाह किया था। जो मृतिका ओमिका ध्रुव के पति आरोपी सोहन साहू के द्वारा चरित्र शंका करते हुए ग्राम विजयनगर राउत डेरा सरगी नाला के पास जंगल में ले जाकर जान से मारने की नीयत से गला दबाकर हत्या कर दिया। आरोपी का उक्त कृत अपराध धारा 103(1) हत्या का पाए जाने एवं मृतिका को आदिवासी महिला जानते हुए हत्या करना धारा 3(2) (Vक) SC ,SC Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बात कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से विधिवत्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
सोहन राम साहू पिता खोरबाहरा साहू उम्र 33 वर्ष निवासी मुरमुरा थाना पांडुका जिला गरियाबंद।