चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या पहुची 2700 के पार

0
318

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है। चीन में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर 52 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक आंकड़ा 2700 के पार तक पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक आंकड़ा 2,715 पर पहुंच गया और कुल पुष्ट मामलों की संख्या 78,064 हो गई। मंगलवार को 439 नए संदिग्ध मामलों का पता चला। हालांकि गंभीर मामलों की संख्या में 374 की कमी आई, अब ऐसे मामलों की संख्या घटकर 8,752 रह गई। कुल 29,745 लोगों को तबियत में सुधार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। वहीं चीन के बाहर अन्य देशों में भी कोरोना का प्रकोप जारी है।