आज जिला गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ मंदिर में रोको और टोको टीम के द्वारा लोगो को कोरोना के बूस्टर डोज़ के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। रोको और टोको टीम के द्वारा मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं को कोविड अनुरूप व्यवहार करने और बूस्टर डोज़ लगाने के लिए
लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रेरित किया गया। रोको और टोको टीम काफी समय से लगातार लोगों कोविड के प्रति जागरूक करने का अलग अलग माध्यम से प्रयास कर रही है। जिसमे यूनिसेफ डीएमसी राहुल कश्यप एवं वालंटियर्स निखिल साहू,परदेशी
ध्रुव,तुलेश यादव,इंदु यादव,करुणा विश्कर्मा,गायत्री निषाद,ऋतु निषाद,प्रियंका ध्रुव चितेश्वर साहू,ज्ञानेश्वरव साहू,रशमी जगत,भारती साहू,नेहा साहू आदि लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।