गृहमंत्री मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पीडब्ल्यूडी के 6 अफसरों को सस्पेंड करने का दिया निर्देश

0
74

रायपुर: राजधानी रायपुर के एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण पर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छह अफसरों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। सदन में एक सवाल के जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक्सप्रेस वे के घटिया निर्माण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया। जिन अफसरों को सस्पेंड किया गया है, उनमें ईई, एसई, एसडीओ सहित कई अन्य सीनियर अफसर शामिल है।आपको बता दें एक्सप्रेस-वे के घटिया निर्माण को लेकर शासन ने जांच कमेटी का भी गठन किया था, जांच में कई खामियां पाई गई थी,हाल ही में जांच रिपोर्ट शासन के पास भेजी जा चुकी है,इस रिपोर्ट में जिम्मेदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की सिफारिश की गई थी,करीब 300 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे एक्सप्रेस वे में तेलीबांधा ब्रिज का हिस्सा 11 अगस्त 2019 को धसक गया था,इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ने मुख्य तकनीकी परीक्षक को जांच का जिम्मा सौंपा था, एनआईटी के एक्सपर्ट ने इसकी जांच की थी।