मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसानो का आंकलन करने को कहा

0
59

रायपुर। प्रदेश में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को पहुंची क्षति से किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करने कहा है। आंकलन कर 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को तत्काल प्रभावित इलाकों में इसका सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा के कारण फसल की क्षति 33 प्रतिशत से अधिक होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में निहित प्रावधान के अनुसार प्रभावित किसानों को आर्थिक अनुदान सहायता देने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग की ओर से फसल क्षति की जानकारी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजा गया है। पत्र में बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति एवं अनुदान सहायता की जानकारी राजस्व विभाग के ईमेल आईडी या फैक्स नम्बर 2510823 भिजवाने कहा गया है।