बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 2019 से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

0
75

बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में जुलाई 2019 से फरार आरोपी जरहाभाठा क्षेत्र के आदतन बदमाश दीपक बंजारे को उसके घर से गिरफ्तार किया है। 13 जुलाई 2019 को जरहाभाठा शराब भट्टी के पास पुरानी रंजिश पर आदतन बदमाश दिलीप बंजारे, दीपक बंजारे व् विक्की ने जरहाभाठा निवासी आकाश गहरवार, बंटी गहरवार ईशु सूर्यवंशी पर लाठी, रॉड व् धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर दिया था। घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया था । घायल आकाश गहरवार की माँ लक्ष्मी गहरवार की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ धारा 294, 323, 506 एवं 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी दिलीप बंजारे व् विक्की को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया। वही दीपक बंजारे फरार हो गया था। सिविल लाइन पुलिस को मुखबीर से आरोपी के घर आने की सूचना मिली। इस पर दबिश देकर 7 माह से फरार दीपक बंजारे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रायपुर में रह कर फरारी काट रहा था। न्यायालय ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था।