रायपुर के बिजली विभाग में सालों से नगर निगम का टैक्स जमा नहीं

0
70

राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकल कर रही है जिसमे सालो से बिजली विभाग का टेक्स जमा नही होने पर निगम द्वारा बिजली विभाग को नोटिस भेज कर बकाया टेक्स जमा करने कहा है।राजधानी रायपुर के बिजली विभाग ने सालों से नगर निगम का टैक्स जमा नहीं किया है। रायपुर नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि वार्डों में बिजली विभाग के स्थापित बिजली सब स्टेशनों का टैक्स बकाया है। साल 2010 से 9 बिजली कार्यालयों पर निगम का 91 लाख रुपए टैक्स बकाया है। उनमें से सबसे ज्यादा बकाया राशि 51 लाख रुपए केवल पं ईश्वरीचंद शुक्ल वार्ड 14 (रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय) कार्यालय का है। रायपुर नगर निगम ने टैक्स की राशि वसूलने सभी विद्युत कार्यालयों को नोटिस जारी की है।