कोविड -19 के बढ़ते संख्या को देखते हुए शासन द्वारा कौशल विकाश , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत भीड़ वाली जगह को बंद करने के आदेश जारी किया गया है

0
1264

छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग मंत्रालय , महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर रायपुर 11 आदेश नया रायपुर दिनाक 21/3/2021 किया गया आदेश जिसमे आज कोविड -19 के बढ़ते क्रम को देखते शासन द्वारा कौशल विकास , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आने जाने शासकीय एवं निजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय , पालीटेक्निक औद्योगिक क्षण संस्थान एवं राज्य कौशल विकास के सभी प्रशिक्षण / शैक्षणिक कार्य को तत्काल मासे आगामी आदेश बंद किया जाये। राज्यपाल के नाम से या आदेशानुसार ( मोतीराम खुटे ) कौशल विकार , तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग

सभी विभागों में आदेश जारी किया गया है

अपर मुख्य सचिव , मान , मुख्यमंत्री जी छ ग शासन मंत्रालय नया रायपुर

2 निज सचिब मान मंत्रीजी तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार प्रशिक्षण विभाग मंत्रज्ञान रायपुर
3 उप सचिव , मुख्य सथिय , कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन मंत्रालय नया रायपुर । समस्त संभागायुका प्रतीसगढ़ ।
4 रांगालक , संचालनालय , रोजगार एवं प्रशिक्षण , इन्चायती भवन नया रायपुर । K
5 समस्त कलेक्टर प्रतीसगढ ।
6 स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई जिता – दुर्ग । संचालक , जनसंपर्क संचालनालय , नया रायपुर अटल नगर रायपुर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी , राज्य कौशल विकास प्राधिकरण सिविल लाईन को भी आवश्यक कार्यवाही आदेश जारी किया गया ।